हाईकोर्ट के 10 एडिशनल जज बनेंगे स्थायी जज

Listen to this article

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सरकार को भेजी सिफारिश, अधिसूचना जारी होने के बाद दिलाई जाएगी शपथ

 

प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 एडिशनल न्यायाधीशों को स्थाई न्यायाधीश बनाने का अनुमोदन कर दिया है। यही नहीं सरकार को सिफारिश भी भेज दी है। यह सभी जज न्यायिक सेवा से इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में शपथ ग्रहण किए थे। सभी न्यायाधीश इलाहाबाद हाईकोर्ट में के रूप में कार्यरत हैं। इनमें से कुछ न्यायाधीश लखनऊ बेंच में बैठ रहे हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद इन सभी न्यायाधीशों को स्थाई न्यायाधीश के रूप में मुख्य न्यायाधीश द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।
शामिल है ये लोग: स्थाई जज के रूप में जिन न्यायाधीशों के नाम की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने संस्तुति की है, उनके नाम हैं- जस्टिस संजय कुमार पचौरी, जस्टिस सुभाष चंद शर्मा, जस्टिस सुभाष चंद्र ( वर्तमान में तबादले के बाद झारखंड हाई कोर्ट में कार्यरत), जस्टिस सरोज यादव, जस्टिस मोहम्मद असलम, जस्टिस अनिल कुमार ओझा, जस्टिस साधना रानी (ठाकुर), जस्टिस एसएएच रिजवी, जस्टिस अजय त्यागी एवं जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव (प्रथम)।