बेंगलुरु। कर्नाटक विधान परिषद चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद लगा रहे पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को भाजपा से झटका लगा है। भाजपा ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में विजयेंद्र का नाम नहीं है। टिकट ना दिए जाने के बाद विजयेंद्र ने पहली प्रतिक्रिया दी है। विजयेंद्र ने कहा कि सत्ता और पद ही राजनीति में अंतिम उद्देश्य नहीं हैं।
विजयेंद्र ने ट्वीट कर अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को पार्टी के निर्णय का पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने अपने समर्थकों से अनावश्यक टिप्पणी ना करने की भी अपील की है। विजयेंद्र ने कहा कि इससे न केवल पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान होगा बल्कि भावनाओं को भी ठेस पहुंचेगी।
उन्होंने कहा, मेरी पार्टी और पार्टी नेतृत्व ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है। जब से मैंने राजनीति में प्रवेश किया है, मुझे पार्टी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष के रूप में काम करने का मौका दिया है। मैं सभी कार्यकर्ताओं और मेरे समर्थकों से ये समझने की अपील करता हूं कि राजनीति में शक्ति और पद अंतिम उद्देश्य नहीं हैं।