देश के इन हिस्सों में अगले पांच दिनों तक हो सकती है तेज बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

Listen to this article

 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीती रात को हुई तेज बारिश के बाद मंगलवार को मौसम सुहाना बना हुआ है। इसी के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है वहीं आज एक बार फिर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 24 मई को उत्तर पश्चिमी भारत में और अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में भीषण बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि पश्चिमी राजस्थान को छोडक़र अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है।
देश के इन हिस्सों के लिए जारी हुआ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है। अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे में गरज के साथ मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।