भुवनेश्वर। ओडिशा के कंधमाल जिले में बड़ा सडक़ हादसा हो गया है। कलिंगा घाट के पास एक बस पलट गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 41 लोग घायल हो गए।घायलों में 15 की हालत गम्भीर बतायी गई है।
बस में सवार थे 77 यात्री ड्राइवर को मिलाकर बस में कुल 77 यात्री सवार थे। सभी घायलों को भंजनगर स्वास्थ्य केन्द्र और बरहमपुर एमकेसीजी मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों में चार महिला और दो पुरुष यात्री शामिल हैं।
बस का ब्रेक पाइप फट जाने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट बस में सवार सभी यात्री पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला उदनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह टूरिस्ट बस दारिंगीबाड़ी से कलिंगा घाटी होते हुए जा रही थी कि दुर्गाप्रसाद के पास देर रात में दुर्घटना का शिकार हो गई। बस का ब्रेक पाइप फट जाने से बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सडक़ किनारे बिजली के खम्भे से टकराने के बाद पलट गई।