कार सवार युवकों ने चौराहे पर लाठी-डंडों से पीटकर युवक की कर दी हत्या

Listen to this article

बाजपुर (उत्तराखंड)। बाजपुर के मुडिय़ा चौराहे पर अज्ञात कार सवार युवकों ने एक युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बाजपुर के मुंडिया चौराहे पर केला खेड़ा के ग्राम रामनगर निवासी एक युवक को अज्ञात युवकों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक की शिनाख्त केलाखेड़ा के गांव रामनगर निवासी विशाल कंबोज (22) के रूप में हुई है। आसपास के लोगों ने सडक़ किनारे घायल अवस्था में पड़े युवक को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान बाजपुर कोतवाली के एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि मारपीट में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है जिसमें कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।