उत्तराखंड। टिहरी जिले में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटी गाड़ के पास एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। ग्रामीणों ने सडक़ हादसे की सूचना प्रशासन को दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम रेस्क्यू करने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है। मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
टिहरी की आंतरिक सडक़ों की बदहाली को लेकर डीएम इवा श्रीवास्तव को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सडक़ों के हालात दुरुस्त करने की मांग की गई है। मंगलवार को डीएम को सौंपे ज्ञापन से अवगत कराया गया है कि नई टिहरी से बौराड़ी तक आंतरिक सडक़ों के हालात बदतर हैं।
खासकर नई टिहरी में आईटीआई से पहले एनएच की सडक़ों को भारी-भरकम गड्ढे बने हुये हैं। किंडर गार्डटन स्कूल से पहले नगर पालिका के समीप पानी के भराव से तालाब जैसी स्थिति है। जिससे स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से आगे ढुंगीधार में सडक़ के हालात बदत्तर हैं। छमुण्ड बैंड से जिला अस्पताल की ओर कटने वाली सडक़ के हालात भी बदतर हैं। इस तरह नगर के विभिन्न हिस्सों में सडक़ों की बदहाली से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ों को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ठोस कार्यवाही करे। ज्ञापन सौंपने वाले भाजपाईयों में अनुसूया प्रसाद नौटियाल, लक्ष्मी रावत, दुर्गेश देवी, लीला मखलोगा, दुर्गा गिरी आदि शामिल रहे।