आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में चार गोकशों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के कब्जे से 140 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, दो अवैध असलहे और दो बाइक भी बरामद हुई है। रात्रि एक बजे पुलिस को सूचना मिली की दो बाइक सवार कहीं जा रहे हैं। पुलिस ने इन दोनों बाइकों को रूकने के इशारे के लिए टार्च जलाई। पास आते ही पुलिस को देखकर आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति पीछे मुडक़र भागना चाहा पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। आरोपी बाइक छोडक़र पुलिस वालों पर निशाना बनाकर फायर कर भाग रहा था। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में आमिर के दाहिने पैर में गोली लग गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मोहम्मद आमिर पर इससे पहले भी 2013 में गोवध का मुकदमा दर्ज है। मामले की विवेचना की जा रही है कि इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं।
पक्के टिन शेड में काटे जाते थे जानवर
आरोपियों ने पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया कि सरायमीर के सुरही गांव स्थित तालाब के पास बने अर्ध निर्मित पक्के टिन सेड के कमरे में गाय को काटकर मांस गांव-गांव घूमकर बेचते हैं। इससे जो पैसा मिलता उसे हम लोग आपस में मांट लेते हैं।
चार गिरफ्तार एक फरार
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने इस मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद आमिर पुत्र मकसूद, जावेद अख्तर पुत्र शब्बीर, मोहम्मद अब्दुला पुत्र मशरूफ, मशरूफ अहमद पुत्र गनी सभी सरायमीर के शेरवा के रहने वाले हैं, जबकि फरार आरोपी नसीम पुत्र राहुल अमीन सुरही खुर्द का रहने वाला है। इस आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।