योगी 2.0 का पहला बजट पेश, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का वादा

Listen to this article

 

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का बजट विधानसभा में पेश हो रहा है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण की शुरुआत केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के लिए कविता की पंक्तियों, नाविक की धैर्य परीक्षा क्या यदि धाराएं प्रतिकूल न हों.. से की। यह अब तक का सबसे बड़ा और पेपरलेस बजट है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार छठवीं बार बजट पेश कर रहे हैं। इस बार बजट का आकार 6.10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है। इसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया गया है। सरकार ने अपने तमाम चुनावी वादों को पूरा करने के लिए बजट में प्रावधान किया है।
पीएम किसान सम्मान निधि देने में यूपी अव्वल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 250 करोड़ किसानों को 6000 रूपये वार्षिक आर्थिक सहायता दिलाकर उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
गन्ना भुगतान में बनाया कीर्तिमान
वित्?त मंत्री ने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। हमारी सरकार द्वारा पेराई सत्र 2017-2018 से 2021-2022 तक के सापेक्ष 16 मई , 2022 तक 01 लाख 72 हजार 745 करोड़ रूपये के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जो एक कीर्तिमान है। इसमें पूर्व वर्षों की 10 हजार 662 करोड़ रूपये की धनराशि भी शामिल है। यह धनराशि वर्ष 2012 से 2017 के मध्य हुये गन्ना मूल्य भुगतान से हजार 500 करोड़ रूपये अधिक है।
86 लाख लघु और सीमांत किसानों का ऋ णमोचन
वित्त मंत्री ने बताया कि योगी सरकार के पिछले कार्यकाल के पहले वर्ष में प्रदेश के 86 लाख लघु और सीमान्त किसानों के फसली ऋ ण का मोचन कराया गया।
किसानों के लिए 15 हजार सोलर पंप लगेंगे, लघु सिंचाई के लिए 1 हजार करोड़
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए 15 हजार सोलर पंपों की स्थापना कराई जाएगी। लघु सिंचाई योजना के तहत 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 2022-23 में 60.3 लाख क्विंटल बीज का वितरण किया जाएगा। 16 मई 2022 तक 1.72 लाख करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान किया गया। 119 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जाएगा।
महिला सुरक्षा के लिए 720 करोड़ रुपए, बहराइच और कानपुर में एटीएस सेंटर
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए 720 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। बहराइच और कानपुर में एटीएस सेंटर की स्थापना हो रही है।
यूपी में जल्द 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी की स्थापना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट भाषण दे रहे हैं। इस दौरान वह पिछले पांच साल के दौरान की योगी सरकार की तमाम उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में जल्द ही 5 इंटरनेशल एयरपोर्ट शुरू होंगे। इसके साथ ही फिल्म सिटी का निर्माण भी जल्द ही होगा।
नाविक की धैर्य परीक्षा क्या यदि धाराएँ प्रतिकूल न हों…
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में अपना बजट भाषण पढ़ रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत कविता की पंक्तियों, वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या जिस पथ पर बिखरे शूल न हों नाविक की धैर्य परीक्षा क्या यदि धाराएं प्रतिकूल न हों…से की।
वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू, सबसे पहले जनता को दिया धन्यवाद
यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बजट भाषण शुरू हो गया है। उन्होंने सबसे पहले बीजेपी को दोबारा यूपी की कमान सौंपने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने पिछले पांच साल के दौरान की यूपी सरकार और आठ साल के दौरान की केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
सीएम योगी और वित्त मंत्री विधानसभा पहुंचे
मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और वित्त मंंत्री विधानसभा पहुंच चुुुके हैं। दोनों ने मुख्य द्वार से विधानसभा में प्रवेश के दौरान विक्ट्री साइन बनाते हुए फोटो खिंचवाई। इस दौरान वित्त मंत्री के हाथ में बजट की पत्रिका थी।
बजट से पहले ही बोले ओमप्रकाश राजभर-पिछड़ों-दलितों के लिए झुनझुना साबित होगा
यूपी विधानसभा में बजट पेश होने से पहले ही सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इसमें पिछड़़ों-दलितों को कुछ नहीं मिलने वाला है। पिछली बार भी बड़ा बजट था लेकिन पिछड़े वर्ग छात्रों को छात्रवृति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह बजट सिर्फ झुनझुना साबित होने वाला है। राजभर ने पुलिसवालों की सैलरी बढ़ाने और पत्रकार आयोग के गठन की बात की।