कपरवार (देवरिया)। नदी में भैंस को नहला रहे युवक का पैर फिसलने से डूब कर मौत हो गई। गुरुवार सुबह शव को उतराया देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। जहां सूचना पर पहुंचे परिजन शव की शिनाख्त कर रोने लगे। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा है। बरहज थाना क्षेत्र के परसिया देवार गांव निवासी रामभवन चौहान (35) पुत्र झपटी बुधवार शाम अपनी भैंस लेकर सरयू नदी किनारे गए हुए थे। भैंस को नदी में नहलाते समय भैंस उनको खींचते हुए गहरे पानी में लेकर चली गई। इसी बीच रामभवन का पैर फिसला तो वह गहरे पानी में डूब गए। नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई। दूसरे दिन ग्रामीणों ने नदी में शव को उतराया देख शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर नदी किनारे पहुंचे घर वाले शव की शिनाख्त कर रोने लगे। जहां जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कराते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।