मुंबई। नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें कि इस मामले में बीते साल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन के अलावा अन्य कई लोगों को भी हिरासत में लिया गया था। इस मामले में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी, बेटे आर्यन खान, समीर वानखेड़े, जांच अधिकारी वीवी सिंह आशीष रंजन प्रसाद से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है।