गोरखपुर। जिले के बेलघाट थाना के जितवारपुर गांव निवासी 60 वर्षीय भोला की बीती देररात्रि गांव के ही कुछ लोगों उनके घर पर चढक़र लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दिया और शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए। मृतक के पुत्र संजय की सूचना पर बेलघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संजय की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक भोला के पुत्र संजय ने तहरीर में आरोप लगाया है कि रात में मेरे पिता घर पर बाहर सोए हुए थे लगभग ढाई बजे गांव के ही सुरेंद्र उनकी पत्नी बसन्ती तथा सुरेंद्र के दो लडक़े एवं राजकुमार का लडक़ा मेरे घर पर धावा बोलकर मेरे पिता को लाठी डंडे से मार कर हत्या कर दिए, शव को घर के पास खेत में छोडक़र भाग गए। सुरेंद्र मेरे पिता के ऊपर अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहा था। संजय की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 147, 302, 34 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।