गैस सिलेंडर फटने से घर की दीवार गिरी, चार की मौत

Listen to this article

आंध्र प्रदेश। अनंतपुर जिले में गैस सिलेंडर फटने से एक घर की दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। सिलेंडर मुलकालेदु गांव में एक पड़ोसी के घर में फटा। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों पहले आगरा के इरादतनगर इलाके में स्थित गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से एक ‘हॉकर’ (एजेंसी से सिलेंडर को घरों में वितरित करने वाला) की मौत हो गई। थाना इरादतनगर पुलिस निरीक्षक अवधेश गौतम ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना इरादतनगर के रहलई गांव स्थित मिथलेश इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम में दोपहर एक बजे हुई। हादसा गैस एजेंसी में मौजूद रसोई में चाय बनाते समय हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि हॉकर के शरीर के चीथड़े उड़ गए।