लीची बगान के लिए भाजपा विधायक रश्मि ने की हाथापाई

Listen to this article

बेतिया (बिहार)। नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने लीची बगान के लिए हाथापाई की। अपनी जेठानी और भतीजी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वो लीची की डाल उठाकर दोनों को मारने की कोशिश करती नजर आ रही है। साथ ही ड्राइवर से कह रही हैं- फोन छीन लो। हालांकि ये मामला कुछ दिन पहले का है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। विधायक और उनकी भतीजी और जेठानी के बीच हाथापाई होती है। मामले पर सहोदरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों के बीच परिवारिक मामला है। लीची के बगीचे को लेकर विवाद हुआ है। पूरा मामला बेतिया के नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखंड के सहोदरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सहोदरा थाना क्षेत्र के धनौजी गांव में लीची बगान है। इस बगान को लेकर विधायक रश्मि वर्मा और उनके जेठानी मधु वर्मा के बीच विवाद है।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब सप्ताह पहले दोनों पक्षों की ओर से लीची बगीचे को दो अलग-अलग लोगों को बेच दिया गया है। जिसको लेकर विधायक रश्मि वर्मा और उनकी जेठानी मधु वर्मा के बीच विवाद हो गया। विधायक रश्मि वर्मा और उनकी जेठानी मधु वर्मा आपस में हाथापाई करने लगीं। लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन दोनों नहीं मानीं। इसी दोनों एक-दूसरे को गाली-गलौज करते भी दिखीं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।