लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर सीएम व राज्यपाल ने किया स्वागत

Listen to this article

नई दिल्ली/लखनऊ। योगी सरकार 2.0 ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं। इसके पहले नई दिल्ली से लखनऊ रवाना होने से पहले पीएम ने एक ट्वीट में लिखा कि यूपी में रिकॉड निवेश के लिए पिछले 5 साल में लगातार प्रयास किए हैं। विभिन्न परियोजनाओं में हो रहे निवेश से प्रदेश के लोगों की जिंदगी में परिवर्तन आएगा। पीएम आज एक साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगने वाली 80224 करोड़ रुपये की 1406 परियोजनाओं का डिजिटली शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे 80 हजार करोड़ से अधिक निवेश वाली योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर देश भर के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी रहेगी।
पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने किया स्वागत
लखनऊ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में होंगे शामिल
यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह आज यहां 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।