लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। योगी सरकार 2.0 ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ञ्च 3.0 का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने आईजीपी में प्रदर्शनी देखी। उन्होंने ओडीओपी के उत्पादों का भी जायजा लिया। इस दौरान उद्योगपति गौतम अडाणी ने 70 हजार करोड़ रुपए निवेश का वादा किया। वहीं आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने भी प्रदेश में 40 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया।
यूपी सरकार के सिंगल विंडो सिस्टम की तारीफ
कुमार मंगलम ने यूपी के सिंगल विंडो सिस्टम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से बहुत सहायता मिली है। यूपी आगे बढ़ रहा है और सशक्त बन रहा है। यह प्रदेश अन्य राज्यो के लिए भी उदाहरण बन गया है।
कुमार मंगलम ने 40 हजार करोड़ रुपए निवेश का किया ऐलान
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि उनका ग्रुप प्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है। इससे करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूपी आज निवेश का सबसे महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बन चुका है। निवेश के मामले में इस प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है।
अडाणी ने यूपी की कानून-व्यवस्था की तारीफ की
ग्राउंड ब्रेक्रिंग सेरेमनी में उद्योगपति गौतम अडाणी ने यूपी की कानून-व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यूपी सफल होगा तो देश आगे बढ़ेगा। यूपी में कानून-व्यवस्था स्थापित हुई है। हम इतने राज्यों में काम करते हैं लेकिन यूपी के गर्वनेंस में निर्णय लेने की अभूतपूर्व क्षमता है। उन्होंने कहा कि मैं सोच भी बदलता हूं। मैं नजरिया भी बदलता हूं।बदलता नहीं तो सिर्फ लक्ष्य नही बदलता हूं।
अडाणी यूपी का 70 हजार करोड़ के निवेश का वादा
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योगपति गौतम अडाणी ने भविष्य में यूपी में 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया। इस निवेश से करीब 30 हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी। अडाणी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे दोनों महान नेताओं (पीएम मोदी और सीएम योगी) से मिलने का मौका मिला जो भारत को नया भारत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
गोपाल नंदी बोले-सीएम योगी के नेतृत्व में बन रहा नए भारत का नया उत्तर प्रदेश
यूपी इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में यूपी के औद्योगिक विकास,निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि आज यूपी की पहचान अमेठी और सैफ़ई से नहीं अयोध्या काशी और मथुरा से हो रही है। यहाँ निवेश का बेहतर माहौल बना है। हमारी सरकार ने उद्यमियों को सुरक्षा व पारदर्शी व्यवस्था दी है। सीएम योगी के नेतृत्व में नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन रहा है।
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ञ्च 3.0 का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
आईजीपी में प्रदर्शनी दे रहे पीएम मोदी, राजनाथ और योगी भी हैं साथ
यूपी इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पहुंची प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईजीपी में प्रदर्शनी देखी। ओडीओपी के उत्पादों का जायजा लिया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद हैं। उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला भी आईजीपी में मौजूद हैं।