यूपी की युवा शक्ति में है नए सपनों को उड़ान देने की सामर्थ्य: पीएम मोदी

Listen to this article

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की युवा शक्ति में नए सपनों को उड़ाने की सामथ्र्य है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से है। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। यूपी इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुनिया में जो वैश्विक परिस्थियां हैं, वे हमारे लिए अवसर लेकर आईं है। भारत, कोरोना काल में भी रुका नहीं। बल्कि देश ने रिफॉर्म की गति को और बढ़ा दिया। इसी का परिणाम आज हम सब देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में हम सबसे तेजी गति से आगे बढ़ रहे हैं। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर देश है।
पीएम मोदी ने की अपील-कभी काशी आकर देखिए
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी देखने की अपील की। उन्होंने कहा- काशी के सांसद के नाते निवेशकों का स्वागत करता हूं। युवा शक्ति में नए सपनो को उड़ान देने की सामर्थ्य है। कभी समय निकाल कर कभी काशी देखने आइये। बहुत बदल गई है।
हमने खत्म किए 400 से ज्यादा अनुपयोगी नियम-सीएम योगी
यूपी इंवेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नंबर 2 पर आ गया है। यहां 500 से ज्यादा सुधार किए गए हैं। हमने 400 अनुपयोगी नियम खत्म किए। निवेश फ्रेंडली माहौल दिया। 5 लाख को सरकारी नौकरी दी। 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य यूपी होगा। पिछले चार वर्ष में हमने तीन लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव धरातल पर उतारे हैं। आज तृतीय ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतारे जा रहे हैं। पीएम का रिफॉर्म परफार्म और इन्फॉर्म का मंत्र हमने अपनाया। हमने परंपरागत उद्यम को ओडीओपी के माध्यम से बढ़ाया । आज हम इस क्षेत्र से बड़ा निर्यात पूरी दुनिया मे कर रहे हैं। 40 विभागों के 1400 कम्पलायेन्स समाप्त कर सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया। कानून व्यवस्था को बेहतर कर निवेश फ्रेंड्ली माहौल बनाया। 7 लाख परम्परागत उद्यमियों को मुख्यधारा से जोड़ा।