महज पांच इंच जमीन को लेकर विवाद गहराया,पड़ोसी ने फरसे से प्रहार कर एक को मार डाला

Listen to this article

पटना/बेतिया (बिहार)। बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के तेल्हुआ गांव में आज यानी कि शुक्रवार को महज पांच 5 इंच जमीन के विवाद को लेकर हुई खूनी जंग में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान बच्चा यादव उर्फ रामाशीष यादव (22) के रूप में की गई। घटना में बच्चा के पिता शोभी यादव, चाची मीरा देवी सहित पांच लोग घायल हैं। घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में हो रहा है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की चाची मीरा देवी ने बताया कि उसका अपने पड़ोसी शिवनाथ यादव व रामनाथ यादव से 5 इंच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को उक्त जमीन पर कूड़ा-कचरा रखने को लेकर उसके भसुर शोमी व शिवनाथ यादव के बीच बकझक होने लगा। शोरगुल सुनकर उसका भतीजा बच्चा यादव आया तो उसके ऊपर फरसा से प्रहार कर दिया। लोग इससे वह घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि हो रहे लड़ाई के बीच शिवनाथ यादव, कृष्णा यादव, प्रकाश यादव, कन्हैया यादव, संजय यादव, राहुल यादव लाठी डंडे और फरसा से उसके पुत्र पर हमला कर दिए। पुत्र को बचाने आए उसकी चाची मीरा देवी और उसके पति शोमी यादव की भी पिटाई की। घटना में बच्चा यादव का सिर फट गया। आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाए जाने लगा। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।