नई दिल्ली। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज काफी विवादों के बाद आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई हैं। सम्राट पृथ्वीराज का ट्रेलर आने पर फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने खराब प्रतिक्रियाएं दी थीं। जिनके अब फिल्म देखने के बाद स्वर बदल गए हैं और वे फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही सिर्फ ट्रेलर देखकर फिल्म को जज करने पर अब पछतावा भी कर रहे हैं।
अश्र्विनी कुमार नाम के यूजर ने फिल्म को लेकर कहा, काका कान्हा के रूप में संजय दत्त एक आदर्श विकल्प है ! सिर्फ संजय दत्त ही एक सीन में वीरता और हास्य ला सकते हैं। राणा आशुतोष ने जयचंद के रूप में शानदार काम किया। संयोगिता की मां के रूप में सांक्षी तंवर हमेशा की तरह प्रतिभाशाली हैं।
एक अन्य यूजर उमैर संधू ने कहा, सुस्त पटकथा के लिए कोई जगह नहीं है। लेखन चुस्त है, ड्रामा आपको बांधे रखता है और रोमांटिक ट्रैक अद्भुत है। युद्ध के दृश्य हों या तलवार की लड़ाई या सामान्य कार्रवाई, अविश्वसनीय है। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की जोड़ी हॉट है।