परौंख की धरती पर पड़े राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कदम

Listen to this article

कानपुर। कानपुर देहात के पैतृक ग्राम परौंख में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम है। पथरी देवी मंदिर और मिलन केंद्र में कार्यक्रम की तैयारी की गई है और पंडाल सजाया गया है। यहां पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कानपुर देहात के पैतृक गांव परौंख में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पथरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम। परौंख गांव में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा परौंख गांव के कार्यक्रम में मंच से कानपुर देहात पर केंद्रित काफी टेबल बुक का विमोचन।
परौंख गांव का इंतजार खत्म हो गया और राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने पैतृक ग्राम पहुुंच गए, उनके आने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आ गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भी आगमन हो चुका है।
एसपीजी सुरक्षा के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल में प्रशासनिक अफसरों का अमला मौजूद है। गांव में चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात है और मंच की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। कोई भी मंच तक न पहुंच सके, इसके लिए सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर मंच पर अतिथियों के स्वागत के लिए पुलिस बैंड पार्टी भी बिल्कुल तैयार है। परौंख के लोगों को महामहिम और प्रधानमंत्री को देखने का बेसब्री से इंतजार है। पुलिस की निगरानी में ग्रामीणों ने घरों की छतों पर पहले से ही डेरा जमा लिया। गांव में रहने वाले लोगों के रिश्तेदार भी आ गए हैं, जिनकी जांच भी कराई गई है।
पथरी देवी मंदिर में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पूजन शुरू किया
पथरी देवी मंदिर में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पूजन शुरू कर दिया है। पुजारी द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया जा रहा है। मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ में मौजूद रहे। परौंख गांव में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ में मौजूद हैं। वह एक दिन पहले भी परौंख गांव आकर मंदिर पूजन अर्चन करने के साथ ही व्यवस्थाओं को परख चुके हैं। पैतृक ग्राम परौंख में पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सबसे पहले पथरी देवी मंदिर गए, इस बीच बीच प्रधानमंत्री भी हेलीकाप्टर से हेलीपैड पर उतरे और मंदिर के लिए रवाना हुए।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द परौंख गांव के पथरी देवी मंदिर में पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकाप्टर भी परौंख गांव में उतर गया है। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी हेलीपैड से पथरी देवी मंदिर के लिए रवाना हुए हैं।
परौख गांव में उतरा राष्ट्रपति का हेलीकाप्टर
राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर कानपुर देहात के परौंख गांव में उतर गया है, यहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच वह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए हैं। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी गांव पहुंचीं हैं। हेलीपैड के आसपास पुलिस फोर्स तैनात है।
राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का किया स्वागत, परौंख गांव के लिए रवाना
कानपुर एयरफोर्स स्टेशन पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस दौरान कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वपनिल वरुण और उपस्थित सभी विधायकों से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने सबसे कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद हेलीकाप्टर से कानपुर देहात के परौंख ग्राम के लिए रवाना हो गए।
धोती, कुर्ता व सदरी में राष्ट्रपति को देखकर लोगों ने की तारीफ
कानपुर आगमन पर जैसे ही राष्ट्रपति विशेष विमान से उतरे तो उनकी एक झलक देखते ही मौजूद लोग वाह-वाह करते नजर आए। शायद पहली बार लोग राष्ट्रपति को धोती, कुर्ता और सदरी में देख रहे थे। हर कोई उनकी इस सादगी की चर्चा करता नजर आया।
कानपुर चेकरी एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने विशेष विमार से चकेरी एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच रनवे से बाहर आकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।
परौंख गांव में बनाए गए पंडाल में आगंतुकों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई है और अंदर छाया में लोग कुर्सियों पर बैठ रहे हैं। लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है, तेज गर्मी और धूप होने के बाद भी लोगों में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को देखने का उत्साह साफ नजर आ रहा है।
परौंख गांव की धरती पर पडऩे वाले हैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कदम, पंडाल में पहुंच रहे हैं लोग
परौंख गांव में बनाए गए पंडाल में आगंतुकों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई है और अंदर छाया में लोग कुर्सियों पर बैठ रहे हैं। लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है, तेज गर्मी और धूप होने के बाद भी लोगों में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को देखने का उत्साह साफ नजर आ रहा है।
परौंख गांव की धरती पर पडऩे वाले हैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कदम, पंडाल में पहुंच रहे हैं लोग
परौंख गांव में बनाए गए पंडाल में आगंतुकों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई है और अंदर छाया में लोग कुर्सियों पर बैठ रहे हैं। लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है, तेज गर्मी और धूप होने के बाद भी लोगों में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को देखने का उत्साह साफ नजर आ रहा है।