युवा दैनिक जीवन में शामिल करें साइकिल: सांसद

Listen to this article

गोरखपुर। गोरखपुर सदर सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि युवाओं को अपने दैनिक जीवन में साइकिल को शामिल करना चाहिए। इससे न केवल सडक़ पर वाहनों की भीड़ घटेगी बल्कि लोगों की सेहत भी सुधरेगी।
सांसद रविकिशन ने आज नेहरू युवा केन्द्र गोरखपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विश्व साइकिल दिवस साइकिल रैली को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना कर रहे थे। कार्यक्रम में सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने भी शहरवासियों से अपील किया कि वे घर से छोटी दूरी की यात्राएं साइकिल से ही करें। ऐसा करने से न केवल उनका मानसिक तनाव कम होगा बल्कि थोड़ी कसरत भी हो जाएगी। गोरखनाथ मंदिर सचिव द्वारिका तिवारी ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें फिटनेस के प्रति सतर्क किया। रैली में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों, युवा मण्डल सदस्यों समेत कुल 200 के करीब प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। साइकिल रैली में युवाओं के साथ अन्य वर्गों ने भी प्रतिभाग किया। अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट यूथ – फिट इंडिया के स्वप्न को पूरा करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया। रैली गोरखनाथ मंदिर से होते हुए धर्मशाला रेलवे स्टेशन से नौका विहार पर पहुंच कर विसर्जित हुई। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। यहां अतिथि के रूप में राज्यमंत्री प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण परिषद विम्राट चन्द्र कौशिक, प्रवर्तन अधिकारी सीपी सिंह सर्टिफिकेट देकर युवाओं को सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप, सर्टिफिकेट एवं पोस्टर दिए गए। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र सीमा पाण्डेय ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी अनिल कुमार तिवारी, मनीष चौबे समेत काफी संख्या में युवा शामिल हुए।