खनन विभाग ने किया बड़ा कारनामा, बंधे से सटी जमीन का कर दिया पट्टा

Listen to this article

गोरखपुर। एक तरफ जहां मानसून के पहले गोरखपुर को बाढ़ से बचाने की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है वहीं दूसरी तरफ खनन विभाग ने एक हैरान करने वाला कारनामा किया है। खनन विभाग ने खोराबार के लालपुर टीकर में स्थित एक बंधे और इससे सटी भूमि पर खनन का पट्टा जारी कर दिया है। पट्टा पांच गाटे में हुआ है जिसका कुल क्षेत्रफल 1.2 हेक्टेयर है। गांव के ही एक व्यक्ति अनिल यादव द्वारा जिलाधिकारी से की गई शिकायत में बताया गया है कि किसी भी बंधे से 100 मीटर की दूरी पर ही खनन के लिए पट्टा किया जा सकता है लेकिन गांव के राजीव नाम के व्यक्ति को जिन सात गाटों में पट्टा किया गया है उनकी दूरी 100 मीटर से काफी कम है। दो गाटे तो बिल्कुल बांध में मिले हुए हैं। राजीव नाम के व्यक्ति को 29 जून तक के लिए पट्टा दिया गया है। पट्टाधारक मनमाने तरीके से ग्राम सभा की भी जमीन से खनन कर रहा है। कहीं भी खनन के लिए पट्टा करने से पहले सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड से एनओसी लेना होता है। सम्बंधित विभाग बताता है कि बंधे से एक ही निश्चित दूरी के बाद ही पट्टा किया जा सकता है। नियमानुसार बंधे से 100 मीटर की दूरी पर ही पट्टा स्वीकृत किया जा सकता है।

भूखंड की बांध से दूरी की स्थिति
गांव/गाटा संख्या मलौनी बंधे से दूरी
लालपुर टीकर-160 बांध से लगा हुआ है
लालपुर टीकर-161 बांध के अंदर है
लालपुर टीकर-164 48 मीटर दूर
लालपुर टीकर-155 बांध से सटा हुआ है
लालपुर टीकर-166 48 मीटर दूर सटा हुआ है
लालपुर टीकर-169 48 मीटर दूर सटा हुआ है