गोरखपुर। गगहा थाना के रावतपार चौराहे पर स्थित एक किराना की दुकान में बीती रात आग लगने से बाइक सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। पीडि़त ने किसी अज्ञात द्वारा आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी है। तहरीर में महुराई निवासी ज्ञानेंद्र ने लिखा है कि रावत चौराहा पर उनकी किराना की दुकान है। बीते 3 जून की रात किसी ने दुकान में आग लगा दी। दुकान में आग लगने की जानकारी डेढ़ बजे रात को हुई। रात में ही 112 नंबर फोन कर दिया । जब तक लोग आग पर काबू पाते ज्ञानेंद्र की पल्सर गाड़ी जल गई। इलेक्ट्रानिक काटा, आवश्यक कागजात, काउंटर में रखे कुछ पैसे व सामान जल गए।