रायपुर (छत्तीसगढ़)। भिलाई तीन थाना अंतर्गत औंधी ग्राम में कार और कैप्सूल ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कार के परखच्चे उड़ गए और कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उसमें आग लग गई। वहीं कार में सवार छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार और दुर्ग नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर उर्वशी साहू और उनका ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल दमकल वहां पहुंची और कैप्सूल वाहन की आग को बुझाया गया। वहीं भिलाई तीन पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि दुर्घटना औंधी गांव में हुई है। लोक कलाकार उर्वशी साहू अपनी इनोवा कार में रायपुर से भिलाई आ रही थीं। वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था। ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। सडक़ दुर्घटना में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार और दुर्ग नगर निगम में स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर उर्वशी साहू और उनके ड्राइवर को काफी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है प्राथमिक उपचार के बाद उर्वशी की हालत सामान्य है, वहीं ड्राइवर को काफी चोट आने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।