हैदराबाद नाबालिग गैंगरेप केस: टीआरएस नेता की इनोवा कार, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी

Listen to this article

 

हैदराबाद। हैदराबाद की नाबालिग लडक़ी से रेप मामले में पुलिस ने शनिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी सादुद्दीन मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों की पहचान सादुद्दीन मलिक और ओमर खान के रूप में हुई है जबकि तीन अन्य नाबालिग हैं। पुलिस ने कहा कि पीडि़ता अपने एक मित्र के साथ एक पॉश इलाके के पब में गई थी, जहां उसकी मुलाकात नाबालिग लडक़ों के एक समूह हुई। उन्होंने कहा कि लडक़ी का मित्र पब में रूक गया जबकि वह किशोर लडक़ों के साथ कार में चली गई। पुलिस ने बताया कि लडक़ी जब घर पहुंची तो उसके गले पर खरोंच के निशान देखकर माता-पिता ने उससे सवाल पूछा तो उसने कार में लडक़ों की ओर से कथित दुव्यर्वहार करने की बात बताई।
शुरू में यह दावा किया गया था कि अपराध एक लाल मर्सिडीज के अंदर हुआ था, जो एक विधायक की गाड़ी है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि अपराध एक अन्य वाहन इनोवा में हुआ। इस बीच, भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने बयान जारी कर इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेताओं के शामिल होने का आरोप लगाया है।