आईफा में राखी के हरकत को देख फैंस हुए नाराज

Listen to this article

 

नई दिल्ली। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का फेमस अवार्ड शो आईफा शुरू हो चुका है। ये अवॉर्ड फंक्शन कोरोना गाइड लाइन के चलते दो साल बाद दुबई में आयोजित किया जा रहा है। अवार्ड फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें कई सेलेब्स ग्रीन कार्पेट पर शिरकत करते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच अवार्ड शो से राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वो एक अवार्ड के साथ के खड़े होकर पोज दे रही हैं और कह रही हैं कि उन्होंने आईफा जीत लिया है। राखी की वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद फैंस उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए उनकी क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, इसको कौन बुलाता है यार अवार्ड शो में। वहां भी पागलपंती कर रही है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा ओवर एक्टिंग की दुकान। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, दीदी आदिल को पकड़ो…वहीं अवार्ड समारोह से राखी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लडख़ड़ाती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो में रेड कलर की ड्रेस में हाई हील्स पहने ग्रीन कार्पेट खड़े होकर फोटोग्राफर्स को पोज दे रही हैं, तभी एक्ट्रेस अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल की ओर बढ़ती हैं। उसी दौरान उनका पैर मुड़ जाता है और लडख़ड़ा जाती हैं, जिसके बाद पास खड़े आदिल ने राखी को तुरंत सपोर्ट कर उन्हें संभाल लिया है।