टीम इंडिया: गेंदबाज उमेश ने आइपीएल में किया शानदार प्रदर्शन

Listen to this article

 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज उमेश यादव ने खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 12 मुकाबलों में कुल 16 विकेट चटकाए। उमेश काफी उत्साहित हैं और उन्होंने आगे टीम इंडिया के लिए बेहतर करते हुए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की बात कही है।
उन्होंने कहा, यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि अगले पांच साल तक मैं खेलता रहूंगा या नहीं। मैं तो बस अपने हर गुजरते साल के साथ छोटे लक्ष्य के बारे में सोच रहा हूं। अभी मैं 33 साल का हूं जब 36 साल को हो जाउंगा तो काफी कुछ मेरे शरीर पर निर्भर करेगा कि वो कैसे बर्ताव करती है। अगर जो मैं चोट के बिना रह पाता हूं तो शरीर अच्छे से काम करता रहेगा। अगर एक बार चोट लगती है तो फिर आपको उससे उबरने की प्रक्रिया के बारे में सोचना होगा। अभी तक तो मैं सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलने के बारे में सोच रहा हूं, और ध्यान ज्यादा से ज्यादा टेस्ट अपने देश की तरफ से खेलने पर लगा रहा हूं। उमेश ने भारत की तरफ से अब तक कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने इस दौरान 158 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे की बात करें तो उनके खाते में 75 मुकाबले के बाद कुल 106 विकेट हैं। टी20 में उमेश को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, 7 मैच खेलने के बाद उनको 9 विकेट मिले हैं। 100 टेस्ट मैच खेलने के सवाल पर उमेश ने कहा पता नहीं लेकिन कोशिश पूरी रहेगी।