लाहौर, पाक। एजेंसी। पाक के लाहौर के गुलबर्ग स्थित द चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग तीसरी मंजिल पर फार्मेसी के गोदाम में लगी, जहां लाखों रुपए की दवाएं जलकर राख हो गईं। घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अस्पताल की इमारत को खाली करा लिया गया है। दमकल विभाग के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम सात गाडिय़ां भेजी गई हैं। इस बीच, आग पर काबू पाने में मदद के लिए शहर भर से अतिरिक्त दमकल गाडिय़ों को बुलाया गया है। स्थिति पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर डिपार्टमेंट और रेस्क्यू 1122 के 40 से ज्यादा दमकलकर्मी तैनात किए गए हैं। आग लगने का कारण अस्पष्ट बना हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के बाद आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।