नई दिल्ली। देश में लोकसभा के रिक्त स्थानों पर उप चुनाव होंगे जिसमें सपा, बसपा, भाजपा ने अपने-अपने तरीके से प्रत्याशियों का चयन कर प्रत्याशित घोषित करना शुरू कर दिया वहीं आजमगढ़ लोकसभा के सपा सांसद व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण उपचुनाव होने जा रहा है जहां से बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया वहीं सपा सूत्रों की माने तो डिंपल यादव की उम्मीदवारी मानी जा रही है। ऐसे भाजपा ने आजमगढ़ से अपना प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को बनाया है। निरहुआ आम चुनाव वर्ष 2019 में आजमगढ़ से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं जहां उन्हें अखिलेश यादव से मुहं की खानी पड़ी। लेकिन अब उपचुनाव में भाजपा ने निरहुआ पर विश्वास करके दुबारा चुनाव मैदान उतारा है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश से घनश्याम लोधी और दिनेश लाल यादव, त्रिपुरा से सीएम माणिक साहा, दिल्ली से राजेश भाटिया और गंगोत्री कुजूर झारखंड से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव की तारीखों के अनुसार लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होने वाली है। वहीं 9 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है। 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 13 जून तक ही कोई नामांकन वापिस ले पाएगा। चुनाव आयोग के ऐलान के अनुसार 23 जून को मतदान होगा और परिणाम 26 जून को आएंगे।