भतीजे ने चाचा को बांकी से काटकर उतारा मौत के घाट

Listen to this article

संतकबीरनगर। जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां घर में सो रहे चाचा की उसके रिश्ते के भतीजे ने हत्या कर दी। भतीजा चाचा के गर्दन पर बांकी से तब तक प्रहार करता रहा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।
यहां बतादें कि खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के डंड़वा गांव के रुस्तम अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। शनिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे महिलाओं ने देखा कि रुस्तम का भतीजा मेराज बांकी से अपने चाचा की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। रुस्तम की पत्नी फरीदा ने शोर मचाया तो मेराज भाग निकला। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
इंस्पेक्टर विजय नारायण प्रसाद और कांटे चौकी के प्रभारी श्याम मोहन गांव पहुंचे, पीडि़त परिवार और ग्रामीणों से बात की। लोगों ने बताया कि आरोपित और मृतक का घर अगल-बलग है। दोनों परिवारों में कोई विवाद भी नहीं था। बीती रात आरोपित मेराज ने रुस्तम के घर ही खाना भी खाया था। घटना को लेकर हर कोई हैरान है। किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि हत्या किस बात पर हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।