गोरखपुर| राष्ट्रपति के कार्यक्रम के पहले शुक्रवार की शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह हिंदू सेवा आश्रम में जनता दर्शन के दौरान करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। हमेशा की तरह इस बार भी अधिकांश शिकायतें जमीनी विवाद और पुलिस से जुड़ी रहीं।
मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में शनिवार को खास यह रहा कि हिंदू सेवा आश्रम तक ही फरियादी सीमित रहे। सीएम योगी ने वहां से निकलने के बाद हमेशा की तरह यात्री निवास की तरफ भी गए, लेकिन वहां कोई फरियादी मौजूद नहीं था। जबकि पिछली बार यहां करीब 800 लोगों ने अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री के सामने रखी थी।
महाराज जी…अब तो रिहा करा दीजिए
शनिवार को फरियादियों में पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के बेटे और नौतनवां के पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी अपने चाचा अजीतमणि के साथ जनता दर्शन में पहुंचे थे। अमन मणि ने सीएम योगी को प्रार्थना-पत्र देकर अपने पिता अमर मणि और मां मधु मणि की सजा माफ कर उनके रिहाई की गुहार लगाई। दोनों मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में गोरखपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
अमन मणि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि सरकार द्वारा कुशल आचरण वाले कैदियों की सजा माफ की जा रही है। मेरे पिता और माता दोनों अब तक 18 साल की सजा काट चुके हैं। ऐसे में उनकी क्षमा याचना का पत्र लंबे समय से विचाराधीन है। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि अगर आप आदेश दे देंगे तो मेरे माता और पिता की सजा माफ कर उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।
गुरु गोरखनाथ का पूजन कर की गो-सेवा:
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह मंदिर से बाहर आए तो सबसे पहले उन्होंने शिवावतारी गुरु गोरखनाथ दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थली पर जाकर आशीर्वाद लिया। मंदिर भ्रमण करते हुए उन्होंने शाम को आयोजित राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों का भी जायजा लिया। इसके बाद सीएम गोशाला पहुंचे। जहां तकरीबन 30 मिनट तक गो- सेवा की। गो-सेवकों से संवाद कर गर्मियों में गायों की देखभाल की जानकारी ली, जरूरी सलाह भी दी। उसके बाद वापसी में अपने श्वान कालू और गुल्लू से भी मिले। इसके बाद सीएम जनता दर्शन के लिए हिन्दू सेवाश्रम पहुंचे।
आरओ प्लांट का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को ही हिंदूसेवा आश्रम के बगल स्थित मंदिर गेट से सटे सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) की तरफ से लगाए गए आरओ प्लांट का उद्घाटन किया। साथ ही बैंक के अधिकारियों से आरओ प्लांट के बाबत जानकारी भी हासिल की।