द्वारपूजा में बारातियों को मनबढ़ों ने पीटा, छह घायल

Listen to this article

हरपुर बुदहट। हरपुर बुदहट के टिकरियानाथ में बीती रात आयी बारात में गांव के चौकीदार के साथ युवकों ने बारातियों की जमकर पिटाई की। उसके बाद गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ भी किया वहीं दूल्हे के भाई को भी जमकर पीटा, सूचना पर आधी रात पहुंची हरपुर बुदहट पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिसमें तीन लोग मेडिकल कॉलेज रेफर किये गए है। जहां उनकी हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है वहीं इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां बतादें कि सोनबरसा बाबू चौकी अंतर्गत झकही गांव के अर्पण सिंह पुत्र उदयप्रताप सिंह की बारात टिकरियानाथ गांव के धीरज सिंह के घर रविवार की रात आयी हुई थी, द्वारपूजा की तैयारी चल रही थी। अचानक टिकरियानाथ गांव का चौकीदार लालचंद पुत्र रमाकांत यादव दो दर्जन लोगों को साथ लेकर बारात पर टूट पड़ा और बारातियों की लाठी डंडे से जमकर पिटाई की, बारात में आई आधा दर्जन गाडिय़ों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । विरोध करने पर दूल्हे के भाई आलोक सिंह को पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पीडि़त पक्ष ने चौकीदार समेत आठ नामजद और दो दर्जन से अधिक अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।