शादी के बाद फंसा युवक, पुरानी गर्लफ्रेंड ने कराया गिरफ्तार

Listen to this article

गोरखपुर। एक शख्स को उसकी शादी के 12 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया। शख्स पर पूर्व गर्लफ्रेंड का रेप करने का आरोप है। मामला हरपुर बुदहट के एक गांव की है। शादी के 12 दिन बाद युवक पूर्व प्रेमिका से रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व प्रेमिका ने युवक पर आरोप लगाया है कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई सालों तक रेप किया। लडक़ी ने पुलिस में लडक़े के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद लडक़े को जेल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में अपने ननिहाल में काफी दिनों से रहती थी। इसी बीच गांव के ही युवक से प्यार हो गया। आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। लडक़ी का दावा है कि लडक़े ने अश्लील वीडियो भी बनाया और लडक़ी के शादी के लिए कहने पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवती शादी का दबाव बनाती रही लेकिन वो हर बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चुप करा देता था।
31 मई को युवक ने किसी और से शादी कर ली। युवक की शादी से उसकी पूर्व प्रेमिका नाराज हो गई। हालांकि इस बार वो लडक़े के पास नहीं बल्कि पुलिस के पास शिकायत करने पहुंची। हरपुर बुदहट पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। रविवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया