मुठभेड़ में मार गिराए दो लश्कर आतंकी

Listen to this article

श्रीनगर। मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, पाकिस्तान से आए थे अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने के मकसद से भेजे गए दो लश्कर आतंकी श्रीनगर में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए गए। मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तान का रहने वाला था। यह मुठभेड़ आधी रात को हुई। आईजीपी विजय कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसवाला भी घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक एक पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकवादी श्रीनगर के बेमिना में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। श्रीनगर पुलिस की ट्वीट के मुताबिक यह वही ग्रुप है, जो छह जून को सोपोर में हुई मुठभेड़ के दौरान बच निकला था। पुलिसकर्मी को इस दौरान मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में कश्मीर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया। आईजीपी ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके मुताबिक इनमें से एक पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला था और उसका नाम अब्दुल्ला गौजरी था। दूसरे आतंकी की पहचान आदिल हुसैन मीर के रूप में हुई है, जो दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले का रहने वाल था। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक मीर ने 2018 में विजिट वीजा के आधार पर वाघा बॉर्डर क्रॉस किया था।