गोरखपुर। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के अवसर पर जिला महिला अस्पताल में संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भगवान श्रीराम के प्रति हनुमान जी के समर्पण का भाव सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गए। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे और एसआईसी डॉ एनके श्रीवास्तव ने भगवान श्रीरामचंद्र, माता जानकी और हनुमान जी की आरती उतारी। जिला महिला अस्पताल में सुबह 10 बजे से आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ दोपहर एक बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. एनके श्रीवास्तव ने कहा कि हनुमानजी के चरित्र से हम लोगों को सीख लेनी चाहिए। भगवान श्रीरामचंद्रजी के प्रति उनका एक भक्त के रूप में जो समर्पण रहा यह प्रेरणादायक है। दोपहर बाद एक बजे से विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, तीमारदार व आम नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम मिश्र, डॉ. जयकुमार, पैथालाजिस्ट बीपी सिंह, चीफ फार्मेसिस्ट उमेश पांडेय, गिरिजापति तिवारी, मैट्रन सीके वर्मा, क्वालिटी मैनेजर डॉ. कमलेश, कम्प्यूटर सहायक फैसल, आयुष्मान मित्र कैलाशनाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।