बिजली के खंभे से लटकती मिली अधेड़ की लाश

Listen to this article

गोरखपुर। जिले के गीडा थाना क्षेत्र के तेनुअन गांव के पास आज बिजली के खम्भे से एक व्यक्ति की लाश लटकती मिली है। लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। युवक की पहचान प्रेम (45) के रूप में हुई। पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुनील घर पर ही रहता था। उसके तीन लडक़े और एक लडक़ी है। वह नशे का आदती था।अक्सर उसकी पत्नी के साथ अनबन होती रहती थी। बीते रात में भी विवाद हुआ था। वह उसी वक्त घर से निकल गया था। सुबह बिजली के खम्भे के एंगल में साड़ी के फंदे लटकती हुई उसकी लाश मिली।