राहुल गांधी से साढ़े चार घंटे ईडी की पूछताछ

Listen to this article

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को करीब 10 घंटों तक इडी के सवालों के जवाब दिए। जांच एजेंसी ने उन्हें मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। इधर, कांग्रेसी नेता मंगलवार को भी सडक़ों पर पुलिस से जूझते हुए नजर आए। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ है, वो केंद्र सरकार की हिटलरशाही के खिलाफ आंदोलरत रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से ईडी ने पूछा कि आखिर एजेएल को अदा की गई 50 लाख रुपये की रकम कहां से आई यही नहीं एजेंसी ने पूछा कि क्या उन्हें इस रकम के एवज में उन्हें नेशनल हेराल्ड की संपत्ति मिल जाएगी उनसे एजेंसी ने यह भी पूछा कि यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी किसलिए बनाई। हालांकि वह तमाम सवालों पर चुप्पी ही साधे रहे। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। उनसे ईडी ने साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ की और अब उन्हें लंच के लिए मोहलत दी गई है।