भूमि विवाद में मनबढ़ों ने मां-बेटे को पीटा

Listen to this article

गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कैराडीह में जमीनी विवाद को लेकर मनबढ़ों ने पीडि़त महिला के घर चढक़र लाठी-डंडों से महिला और उसके बेटे की जमकर पिटाई की। घटना 12 जून रात 9 बजे की है। इलाज कराने के बाद पीडि़ता ने मनबढ़ों के खिलाफ शिकायत लेकर मंगलवार को थाने पहुंची और पुलिस को आप बीती सुनाई। पुलिस ने घायल मां-बेटे को मुलाहिजा कराने के लिये अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है। कैराडीह गांव के पतिराज पुत्र बहेलिया और शंकर पुत्र झावर के बीच जमीन का विवाद चलता है। पीडि़त महिला रीना देवी पत्नी पतिराज ने थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि 12 जून की रात जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी के बीच शंकर पक्ष के छह लोग मेरे घर आये और मुझे और मेरे लडक़े को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया, जिससे मेरा हाथ टूट गया और मेरे लडक़े के चेहरे पर चोट लगी। वहीं, महिला के दिये गए तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।