टीएमसी की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी आप व टीआरएस, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होगी मीटिंग

Listen to this article

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी को लेकर चर्चा हो सकती है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होंगे और नतीजे 21 जुलाई को घोषित किए जाएंगे वहीं, रांची पुलिस ने जुमे की नमाज के बाद उपद्रव करने वाले अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से कई आरोपित रिम्स में भर्ती में हैं। ये आरोपित जैसे ही ठीक होंगे उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में राहुल गांधी से तीसरे दिन भी पूछताछ होगी।