दुकान से 50 हजार के सिक्के चोरी

Listen to this article

 

घघसरा बाजार (गोरखपुर)। क्षेत्र के घघसरा चौकी से पांच सौ मीटर दूर कोङरी उर्फ हङही स्थित बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से मंगलवार की रात दुकान में घुसे चोरों ने पच्चास हजार के सिक्के चुरा ले गये। बुधवार सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर चोरों के तलाश में जुट गई है। घघसरा चौकी क्षेत्र के कोङरी उर्फ हङही गांव के मोलहू गुप्ता बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाते हैं। सङक के किनारे दुकान है और पीछे मकान बनवाकर परिवार रहता है।उन्होंने बताया कि सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो एक तरफ से सटर उठा हुआ था। दुकान खोलकर अन्दर गये तो देखा की काउन्टर से करीब पच्चास हजार के सिक्का चोर उठा ले गए हैं।