बहुभोज से लौट रहे युवक की हत्या

Listen to this article

सहजनवां (गोरखपुर)। गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ में बहुभोज में आए युवक को खाना खाकर जाते समय रॉड और कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ निवासी कोदई निषाद के बड़े लडक़े सोनू की 12 जून को शादी हुई थी। 14 जून को बहुभोज था जिसमे कोदई के सभी रिश्तेदारों के साथ ही बेतऊआ उर्फ चनऊ निवासी उनकी बेटी का देवर 24 वर्षीय हेमंत निषाद ऊर्फ शेरू भी आया था। शेरू भोजन के बाद रात्रि करीब 11.30 बजे अपनी बाइक से घर जा रहा था कि रास्ते में आरोपियों ने घेर कर बुरी तरह से मारा पीटा। घायल को लोग सदर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।