गोरखपुर। यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम की तिथि का आज यानी 15 जून को किसी भी समय एलान हो सकता है। यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। हालांकि इसके लिए अभी अधिकारिक तिथि का एलान नहीं हुआ है।
इस वेबसाइट पर जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट: यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारिक वेबसाइट ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर जारी होगा। ऐसे में विद्यार्थियों को इस ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए।
ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर’UPMSP UP Board Result’ लिंक पर क्लिक करें।
यहां रोल नंबर और जन्म तिथि आदि जैसे आवश्यक जानकारी को भरें।
अब विवरण जमा करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट निकलना कर रख लें।
गोरखपुर में इतने विद्यार्थी को परीक्षा परिणाम का इंतजार: गोरखपुर जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान हाईस्कूल के 67,038 तो इंटर में 60,548 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा के लिए जिले के अंदर 199 केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल की परीक्षा 24 मार्च से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल तक वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलीं। दो पालियों में परीक्षाओं का आयोजन हुआ। विद्यार्थी अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये है यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारी
यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद विद्यार्थी अपना रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
विद्यार्थी अपना परिणाम जानने के लिए वेबसाइट के अलावा एसएमएस और डिजिलॉकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को UP10ROLLNUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। इसके अलावा UP12ROLLNUMBER टाइप करके 56263 पर भेज सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों को अपना परिणाम जानने के लिए बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर पता होना चाहिए साथ ही एडमिट कार्ड पर दिया स्कूल कोड भी मालूम होना चाहिए। रिजल्ट चेक करने के लिए इसकी जरूरत होगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने या पास कराने को लेकर किसी भी तरह के फोन या मैसेज पर विद्यार्थी यकीन न करें। यूपी बोर्ड ने ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की है, जिसके लिए आपसे संपर्क किया जाएगा।
विद्यार्थियों को यदि रिजल्ट में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इन हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5310, 1800-180-5312, 1800-180-6607, 1800-180-6608 पर संपर्क कर सकते हैं। ये बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए ऊपर दिए गए वेबसाइट के साथ ही up.nic.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in, का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।