करंट की जद में आने मां-बेटी की मौत

Listen to this article

महराजगंज। महराजगंज जिले के धानी गांव में बुधवार को सुबह 11 बजे फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। वहीं मां- बहन की मौत से बेटे का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक बृजमनगंज थाना के धानी गांव निवासी निशा चौधरी कमरे में फर्राटा पंखे के प्लग को बिजली के बोर्ड में लगा रही थी। इसी दौरान पंखे में करंट उतर गया और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। वहीं मौजूद बेटी करिश्मा मां को तड़पता देख बचाने पहुंची, तो वह भी करंट की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई। चीख- पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों के सहयोग से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गनीमत रहा की मृत महिला का बेटा रितेश अपने दोस्तों के साथ गांव में खेल रहा था, जिससे वह सुरक्षित बच गया है। तहसीलदार राम अनुज त्रिपाठी, थानाध्यक्ष बृजमनगंज चंद्रहास मिश्र ने घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। तहसीलदार ने कहा कि पीडि़तों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। अधिशासी अभियंता विद्युत आरके गौतम ने बताया कि हादसा घर के अंदर हुआ है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।