गोरखपुर। अग्निवीर योजना को लेकर गोरखपुर के युवाओं ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गुरुवार दोपहर में गोरखपुर शहर के प्रवेश द्वार कालेसर जीरो पॉइंट पर युवाओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भारी संख्या में युवा तिरंगा लेकर सडक़ पर धरने पर बैठ गए और वे केंद्र सरकार को इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उधर मौके पर फोर्स भी पहुंच गई है। पुलिस ने वीडियोग्राफी करने के साथ ही प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। प्रदर्शन में शामिल सेना भर्ती की तैयारी कर रहे शिवसंत यादव का कहना है कि केंद्र सरकार ने हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। सेना में संविदा के रूप में भर्ती की जा रही है। सालों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ ठगी की जा रही है। इस योजना से न केवल युवाओं को बल्कि सेना की निजता और विश्वसनीयता को भी नुकसान होगा। ऐसे में केंद्र सरकार को इस योजना को बंद कर पहले की तरह भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।