प्रमोद तिवारी, नसीमुद्दीन सिद्दकी समेत कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट

Listen to this article

 

लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को गुरुवार सुबह हाउस अरेस्ट कर लिया गया। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पुलिस घुसने के विरोध में कांग्रेस ने राजभवन घेराव का ऐलान किया था। इससे पहले कांग्रेस ने ईडी कार्यालय का घेराव किया था। बताया जा रहा है कि राजभवन घेराव से पहले राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी आज साढ़े 12 बजे लखनऊ के लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करने वाले थे। इसके पहले ही घर पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया।