चंड़ीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को बेहद ईमानदार और अपने तीन महीने के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकिचाने वाली सरकार कहा था। इस बयान के एक दिन बाद, पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा है कि उन राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने अपना खजाना भरने के लिए राज्य को लूटा था। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। उन्होंने ऐसे नेताओं पर ऐक्शन लेने के लिए जनता से समय मांगा है। बरनाला के भदौर में संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह के लिए प्रचार करते हुए एक रोड शो को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि सरकार ने भ्रष्ट नेताओं की एक सूची तैयार कर ली है। उनके खिलाफ ऐक्शन किया जाएगा। मान ने कहा, हमने कईयों को जेलों के अंदर बंद कर दिया है और कुछ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सूचियां तैयार कर ली गई हैं। हम उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे ताकि उन्हें जमानत न मिल सके। उन्होंने आपके टैक्स के पैसे खा लिए हैं। यह उनसे वापस लिया जाएगा और जनता पर खर्च किया जाएगा। मुझे बस कुछ और समय चाहिए।
पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मान ने कहा, “उन्होंने अपने लालच के लिए राज्य की ऑक्सीजन भी बेच दी है। मैं पंजाब के पेड़, पानी और जमीन बचाने की बात कर रहा हूं। उन्होंने राज्य की ऑक्सीजन और पेड़ बेच दिए। वे भूल जाते हैं कि उन्हें भी इसी से सांस लेनी है।