अग्निपथ विरोध-अलीगढ़ में पुलिस चौकी के बाद प्रदर्शनकारियों ने दारोगा की कार में लगाई आग

Listen to this article

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही हिंसाओं को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। नुपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में पहले कानपुर में और फिर पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज समेत अन्य जिलों में हिंसा हुई। उपद्रवियों ने तोडफ़ोड़, आगजनी और पत्थरबाजी की। इस सभी को देखते हुए इस बार पुलिस हिंसा होने से पहले रोकने की कोशिश करने के लिए हाई अलर्ट पर तैनात है। संवेदनशील इलाकों में ज्यादा फोर्स लगाई गई है। कई इलाकों में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है वहीं अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो गया। उपद्रवियों ने अग्निपथ के विरोध में बलिया में एक खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां काटकर अलग करनी पड़ी। इसके अलावा बलिया में स्टेशन पर तोड़-फोड़ भी की गई। कुछ उपद्रवियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोडफ़ोड़ की। चंदौली में ट्रेन रोकर और अमेठी में धरना प्रदर्शन करके विरोध किया गया। पुलिस राज्य में हाई अलर्ट पर है और उपद्रवियों को काबू करने में लगी है।
पुलिस चौकी के बाद प्रदर्शनकारियों ने दारोगा की कार में लगाई आग
अलीगढ़ में अग्निपथ को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। युवाओं में अग्निपथ को लेकर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। टप्पल में पुलिस चौकी में आग के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दारोगा की कार में आग लगा दी। वहीं दूसरी ओर टप्पल में बवाल के दौरान सीओ के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
मथुरा में हाईवे पर पथराव, गाड़ी छोडक़र भागे लोग
मथुरा में अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार हाईवे पर हुए पथराव में तमाम लोग गाड़ी को वहीं छोड़ जान बचाकर भाग निकले। ऐसे में एक व्यक्ति की गाड़ी को कोई ले गया। जानकारी के अनुसार हाईवे पर पथराव होने पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। बसों और कारों में सवार लोग जान बचाने के लिए या तो सीटों के नीचे घुस गए या भागने लगे। तमाम महिला पुरुष और बच्चे पथराव से बचने को सुरक्षित जगह की ओर भाग रहे थे।
अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों के हमले में सीओ घायल
अलीगढ़ टप्पल इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के हमले में खैर सीओ राकेश कुमार सिसोदिया घायल हो गए हैं। सीओ को उपचार के लिए सीएचसी खैर भेजा गया है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर लगा जाम
केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश के युवाओं में विरोध है। इसके चलते कई शहरों में लोगों का प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन को देखते हुए मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। जाम को देखते हुए मांट टोल पर वाहन को रोक दिया गया।
अलीगढ़ के टप्पल में प्रदर्शनकारियों ने चौकी के अंदर लगाई आग
केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने थाना टप्पल के अंतर्गत आने वाली चौकी जट्टारी के अंदर आग लगा दी है।
अमेठी में भी अग्निपथ योजना का विरोध
अग्निपथ योजना के विरोध में अमेठी कस्बे के रामलीला मैदान में लगभग 60 की संख्या में रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर एसपी पहुंचे हैं।
अमेठी के रामलीला मैदान में भीड़ जमा
अमेठी कस्बे के रामलीला मैदान मे लगभग 60 की संख्या में युवा अग्नि पथ योजना का विरोध करते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर एसपी पहुंच चुके हैं।
यमुना एक्सप्रेसवे बंद, वाहनों को अनुमति नहीं
जेवर में अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए हंगामे और बवाल के बाद यमुना एक्सप्रेस वे को बंद कर दिया गया है। किसी भी वाहन को एक्सप्रेस वे पर जाने कि अनुमति नहीं है। परी चौक ग्रेटर नोएडा से आगरा की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद किया गया है। जेवर में लगा चक्का जाम।
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने जताई खुशी
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की है जिससे नौजवान सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं। इस योजना में भर्ती की आयु 17.5 से 21 साल रखी है और मुझे खुशी है कि इसमें पहली भर्ती के लिए आयु सीमा को 23 साल कर दी गई है।
वाराणसी समेत पूर्वी यूपी के चार जिलों में अग्निवीर योजना के विरोध में प्रदर्शन
पूर्वी यूपी के चार जिलों बलिया, वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर में शुक्रवार सुबह बड़े समूहों में युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध किया। बलिया स्टेशन के बाहर वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन के अलग डिब्बे में युवकों ने आग लगा दी। जौनपुर में करीब 150 लोगों ने जमा होकर वाजिदपुर तिराहे पर सडक़ जाम कर दिया है। वाराणसी में युवकों ने कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर और जिले के चोलापुर इलाके में विरोध प्रदर्शन किया।
पांच घंटे बाद उपद्रव थमा, इलाके में दुकानें बंद
करीब पांच बजे के लम्बे संघर्ष व एहतियात के बाद जिले में शांतिपूर्ण माहौल है। हंगामा व बवाल वाले इलाके कैंट, रोडवेज, चौकाघाट में आरएएफ, आरपीएफ, पीएसी व पुलिस फोर्स तैनात हैं। स्टेशनों को पुलिस ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। फिलहाल कहीं भी कोई हंगामे की सूचना नहीं है। रोडवेज, कैंट और लहरतारा पर सुबह जुटे उपद्रवी पूरी तैयारी के साथ आए थे। स्थानीय दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी ने चेहरे बांध रखे थे और डंडे रॉड और ईंट पत्थर भी उनके पास थे।
देवरिया में रेलवे ट्रैक पर जमे आंदोलनकारी, फोर्स मुस्तैद
अग्निपथ स्कीम के विरोध में देवरिया में लगातार दूसरे दिन भी युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आक्रोशित युवा देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस की लाख प्रयास के बावजूद वे यहां से हटने को तैयार नही हैं। युवाओं के ट्रैक पर पहुंचने की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सुरक्षकर्मी एक तरफ से ट्रैक से युवाओं को हटाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ से कुछ युवा ट्रैक पर आ जा रहे हैं।
बाराबंकी में अग्निपथ को लेकर युवाओं का प्रदर्शन
सेना मेें भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने अग्निपथ को लेकर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। युवाओं की मांग थी कि केन्द्र सरकार अग्निवीर सैनिकों की भर्ती संबंधी आदेश वापस ले। युवाओं ने कहा कि पूर्व की भांति सेना मे भर्ती की जाए। विभिन्न गांवो से आए युवाओं ने एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौपा। युवाओं के प्रदर्शन को लेकर पुलिस विभाग एलर्ट था। प्रदर्शन स्थल से लेकर तहसील तक भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती थी।
वाराणसी: रोडवेज में उपद्रवियों का हंगामा, दर्जनभर बसों में तोडफ़ोड़
वाराणसी में भी उपद्रवियों ने हंगामा किया और रोडवेज में दर्जनभर बसों में तोडफ़ोड़ की। रोडवेज, सारनाथ, अंधरापुल आदि स्थानों पर पत्थरबाजी भी की गई। कैंट स्टेशन में प्रवेश से रोकने पर भडक़े युवकों ने प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन प्लेटफार्म नम्बर 10 के पास आगजनी की कोशिश की गई। कैंट और रोडवेज के आसपास सभी दुकानें बंद करवाई गई और भीड़ में उपद्रवियों की तलाश हो रही है। पुलिस बल तैनात है। वाहनों को चेक करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है।
चंदौली में सौंपा ज्ञापन
अग्निपथ योजना के विरोध में जिले में भी प्रदर्शन हुआ। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां चौराहे पर काफी संख्या में छात्र और छात्राएं विरोध में उतर आये और धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही सीओ अनिरुद्ध सिंह और बलुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रों को समझकार शांत कराया। वही विरोध करने वालों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
मऊ में छात्रों का प्रदर्शन
मऊ में अग्निपथ योजना के विरोध में सडक़ पर छात्र उतरे। घोसी कोतवाली अंतर्गत अमिला मोड़ के पास सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में लामबंद होकर जमकर प्रदर्शन किए। छात्रों ने सडक़ जाम करके सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
जौनपुर में चक्का जाम
अग्निपथ को लेकर जौनपुर में वाजिदपुर तिराहे पर लगभग डेढ़ सौ युवाओं ने लगभग 1 घंटे तक चक्का जाम किया। मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मानसून नागपाल ने समझाते हुए वापस भेजा। चक्का जाम के चलते कुछ देर के लिए वाराणसी जौनपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लगी।
बलिया में आंसू गैस के गोले दागे
बलिया में अब भी पुलिस व आंदोलनकारियों में संघर्ष जारी है। पुलिस ने आंसू गैस की मदद से युवकों को भगाया। सडक़ से जा रहे निजी वाहनों को भी रोककर आंदोलनकारियों ने तोडफ़ोड़ की। 15 मिनट तक सडक़ कब्जे में रखी।
अग्निवीर योजना के विरोध में जमुई में प्रदर्शन
अग्निवीर योजना के विरोध में शुक्रवार को जमुई के छात्र युवा सडक़ों पर आ गए। सुबह कचहरी चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार की इस योजना का विरोध किया। साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बाद में प्रदर्शनकारी स्टेशन की ओर निकल पड़े।
लालगंज में युवाओं ने शुरू किया प्रदर्शन
रायबरेली: अग्निपथ योजना की आग पहुंची रायबरेली। भारी संख्या में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा। जमकर नारेबाजी हो रही है। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहे की है।
वाराणसी में पथराव, आगजनी
वाराणसी में पुलिस और युवकों में पथराव हो गया है। जवाहर मार्केट के पास जाम। सडक़ पर लडक़े बैठ गए। एक जत्था रेल कालोनी में घुसा। वहां से बाहर निकाले गए और लहरतारा की ओर खदेड़ दिया गया। रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन प्लेटफार्म नम्बर 10 के पास आगजनी कर दी गई।
वाराणसी में भी अग्निपथ पर बवाल
वाराणसी में भी अग्निपथ पर बवाल हुआ। युवकों ने सवारी वाहनों के शीशे तोड़े। छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इंग्लिशिया लाइन, कैंट स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया गया। कैंट स्टेशन परिसर में प्रवेश से रोकने पर भडक़े युवकों ने किया प्रदर्शन। रोडवेज के पास भी युवकों ने पत्थरबाजी की। बाहर से लगातार युवकों की भीड़ इक_ा हो रही है। पुलिस बल उन्हें काबू करने के लिए तैनात है। युवाओं ने दुकानों में लूटपाट भी की।
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बसों में तोडफ़ोड़, जाम लगाकर हंगामा
फिरोजाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अग्निपथ के विरोध में बसों में तोडफ़ोड़ की गई। उपद्रवियों ने जाम लगाकर हंगामा किया। आक्रोशित युवाओं ने 4 रोड़वेज बसों को बनाया निशाना। वाहनों को नसीरपुर में रोका गया। युवा तोडफ़ोड़ के बाद भाग निकले। यूपीडा के कर्मचारियों के साथ पुलिस के पहुचने पर हालात पर पाया काबू। यात्री हुए बेहाल। जान बचाने के लिए बसों से उतरे।
बलिया में प्रदर्शन के कारण ट्रेन रद्द
बलिया में बवाल के कारण लखनऊ से छपरा जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस रसड़ा में सुबह 6.50 बजे से खड़ी है। ट्रेन से अधिकांश यात्री उतर कर सडक़ मार्ग से वाहनों से अपने गंतव्य को जा रहे हैं। स्टेशन पर आरपीएफ व थाने की पुलिस तैनात है। शाहगंज-बलिया पैसेंजर ट्रेन रतनपुरा (मऊ) रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।
अमेठी में विरोध प्रदर्शन, सडक़ें जाम
अमेठी के भादर में सेना की तैयारी कर रहे युवक अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए जाम लगा रहे हैं। सेना में अग्निवीर भर्ती के विरोध मे ब्लाक भादर चौराहे पर दुर्गापुर अमेठी रोड जाम किए सेना की तैयारी मे जुटे युवा।
सरकार ने बढ़ाई आयु सीमा
सरकार ने इस साल अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने के लिए एकमुश्त छूट की शुरुआत की क्योंकि पिछले दो वर्षों के दौरान कोई भर्ती नहीं हुई थी। वहीं युवाओं ने लगातार दो दिन योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया।
बलिया में उपद्रवियों ने फूंकी बोगी
बलिया रेलवे स्टेशन पर वॉशिंगपिट में खड़ी एक बोगी में उपद्रवियों ने आग लगा दी। ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जल गई। पुलिस ने अन्य बोगियों को काटकर अलग किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को दौड़ाया।
बलिया: वाशिंगपिट में खड़ी ट्रेन को लगाई आग
बलिया में ट्रेन स्टेशन पर भीड़ घुस गई और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नारेबाजी के साथ युवाओं ने तोडफ़ोड़ भी की। वहीं वाशिंगपिट में खड़ी ट्रेन को आग भी लगा दी। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वहां से दौड़ा दिया और माहौल संभालने के प्रयास जारी है।
गाजीपुर में जखनिया स्टेशन पर प्रदर्शन, ट्रेन रोकी
गाजीपुर के जखनिया स्टेशन पर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी की। सैकड़ों युवाओ ने वाराणसी जाने वाली वाराणसी छपरा नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस को आधे घंटे रोका। प्रशासन युवाओं को ट्रेन में चढऩे से रोकने की कोशिश करता रहा। पुलिस और युवाओं के बीच नोकझोंक भी हुई। चेन पुलिंग करते हुए सारे युवा ट्रेन में सवार हो गए और बनारस रवाना हुए। गाजीपुर में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवकों ने कल ही वाराणसी जाने और वहां सेना भर्ती बोर्ड पर प्रदर्शन करने का एलान किया था। इसे देखते हुए वाराणसी की सीमाएं और छावनी इलाके में सडक़ भी सील हैं।
फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जाम
शुक्रवार सुबह फिरोजाबाद में अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। युवकों ने मटसेना थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बसों में तोडफ़ोड़ की और जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रव मचाने वालों को दौड़ाया और जाम खुलवाया।
यूपी के बलिया में ट्रेन और बस स्टेशन पर बवाल
बलिया में अग्निपथ पर बवाल सुबह से शुरू हो गया है। युवकों ने बलिया-वाराणसी मेमू व बलिया-शाहगंज ट्रेन में तोडफ़ोड़ की। प्लेटफार्म की दुकानों व निजी बस को भी तोड़ा। पुलिस, पुलिस चौकी, मालगोदाम, सडक़ों पर भी पथराव। सौ से अधिक युवक हिरासत में, रुक-रुक कर बवाल अब भी जारी है। सुबह स्टेडियम में जुटे युवक अचानक स्टेशन की ओर बढ़े और काटा बवाल।
धर्म गुरुओं से शांति बनाए रखने के लिए सहयोग मांगा
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रमुख धर्म गुरुओं से संवाद कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा गया है। थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन भी किया गया है तथा सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी, वीडियो कैमरे व ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
संवेदनशील जगहों पर वरिष्ठ अफसरों की ड्यूटी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और कार्यवाहक डीजीपी डॉ. डीएस चौहान ने किसी भी अप्रिय स्थिति से कड़ाई ने निपटने और सभी संवेदनशील स्थलों पर वरिष्ठ अफसरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर शासन द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, ड्रोन से निगरानी
पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से बात करने में जुटा हुआ है। कई जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला है। आरएएफ और पीएसी जैसे सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है। ड्रोन की मदद से पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है।
पूर्व बाबरी पक्षकार बोले- प्रदर्शन न हो
पूर्व बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने नूपुर शर्मा के बयान पर मुस्लिम समाज के लोगों से जुमे की नमाज के बाद किसी भी तरीके का कोई भी धरना प्रदर्शन ना करने की अपील की। पिछले जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद इस बार शांती बनाए रखने की अपील की गई है।
गोरखपुर में पुलिस तैनात
गोरखपुर पुलिस ने शुक्रवार से एक दिन पहले किसी भी परिस्थिति में शहर में दंगा और हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पहले से ही कमर कस ली है। ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जा रही है।