दुकानदार से दिनदहाड़े छिनैती, ग्रामीणों ने दौड़ाया तो बाइक छोड़ भागे बदमाश

Listen to this article

बस्ती। जिले के हर्रैया क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े दुकानदार से दिनदहाड़े छिनैती के बाद ग्रामीणों ने दौड़ाया तो बदमाश बाइक छोडक़र भाग निकले। हर्रैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर तिवारी गांव में बाइक सवार दो युवक चंद्रभान तिवारी की परचून की दुकान पर दोपहर बाद करीब दो बजे पहुंचे। सामान खरीदने की बात कहकर एक युवक ने 500 रुपए की नोट दी। दुकानदार गल्ला खोलकर वापस करने के लिए पैसा निकाल रहे थे कि युवक करीब पांच हजार रुपए छीन कर बाइक स्टार्ट किए साथी के साथ भागने लगा। चंद्रभान की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़ पड़े। लोगों घिरा देख पकड़े की आशंका में दोनों युवक बाइक खेत के किनारे छोडक़र फरार हो गए। पीडि़त ने 112 डायल पर सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 डायल और हर्रैया पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। जांच में पता चला कि छोड़ी गई बाइक फतेहपुर जिले से चोरी की गई है।