गोरखपुर। जिले में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण निपटने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को शाहमारुफ की दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रहीं और इलाके में चहल पहल भी रही। पिछले जुमा पर कोई विरोध प्रदर्शन तो नहीं हुआ था लेकिन शाहमारुफ पर दुकानें बंद थीं। उधर जुमे की नमाज और अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के गुस्से को देखते हुए सरकारी अस्पताल अलर्ट पर रखे गए हैं। अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग ने 120 बेड रिजर्व कर दिए हैं। जिला अस्पताल में 15 बेड का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है। यह बेड रिजर्व है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही जिले के 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर 5-5 बेड रिजर्व किए गए हैं। सभी जगहों पर 24 घंटे इमरजेंसी संचालित करने का निर्देश दिया गया है। सीएचसी के अलावा पीएचसी पर भी प्राथमिक उपचार के इंतजाम दुरुस्त रखने का निर्देश सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार की अग्निवीर योजना बेहद अच्छी है। युवाओं को झांसे में नहीं आना चाहिए। अगर कोई हंगामा होता है तो प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमा भी तैयार है। इलाज के इंतजाम पूरे है।