अग्निपथ योजना पर सरकार के संशोधन के बाद भी बवाल पर सीएम योगी ने दिया आश्वासन
लखनऊ। सेना में युवाओं की भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना को लेकर दो दिन से चल रहे बवाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डैमेज कंट्रोल में लगे हैं। सीएम योगी ने गुरुवार के बाद आज युवाओं को बड़ा आश्वासन दिया। उन्होंने ट्वीट भी किया। सीएम योगी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने भी युवाओं को संयमित रहने की सलाह दी। अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों के साथ उप्र में भी विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम योगी ने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसमें सफल होने के बाद अग्निवीर के पात्र होने वालों को नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी। सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार ने इनकी अधिकतम आयु सीमए को 21 के स्थान पर 23 कर दिया है। इसके साथ ही सेना में चार साल सेवा देने वाले अग्निवीरों को उप्र में नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने अपील की कि छात्र किसी के बहकावे में न आएं।