दो आम के लिए भाई ने अपने सगे भाई को पीट-पीटकर मार डाला

Listen to this article

गोरखपुर। दो आम के लिए पिता व भाई ने डंडे से पीटकर युवक को अधमरा कर दिया। रात भर दर्द से तड़पे युवक की आज सुबह मौत हो गई। पत्नी के सूचना देने पर गुलरिहा पुलिस पहुंची तो आरोपित घर छोडक़र फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक जैनपुर निवासी रामरतन निषाद का बीते शाम छोटे भाई सुरेन्द्र निषाद से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों ने रामरतन को डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। पत्नी किरन देवी ने गुलरिहा थाना पुलिस को बताया कि दरवाजे पर आम का एक पेड़ है पेड से आम तोडक़र पिता व दोनों भाइयों में बंटवारा हुआ था। पेड़ पर दो आम बच गया था। शाम को उसके पति रामरतन ने दोनों आम तोड़ लिया जिससे नाराज होकर ससुर व देवर घर आकर गाली देने लगे।
पुलिस ने दर्ज किया केस: विरोध करने पर दोनों ने ड़ंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। गांव के लोग बचाने पहुंचे तो मारने की धमकी देकर भगा दिया। बिना उपचार के पूरी रात पति घर में पड़े रहे। सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर उमेश बाजपेई ने बताया कि किरन देवी की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।